बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर में की गई जांच

मलिहाबाद,लखनऊ। बदलते मौसम में किसानों के जानवरों के उत्तम स्वास्थ्य हेतु पशु चिकित्सालय के अंतर्गत आने वाले गांव में मंगलवार को चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस दौरान जानवरों की जांच कर उचित इलाज करने हेतु बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर आयोजित कर अमानीगंज गांव में पशुओं की चिकित्सा और बाँझपन निवारण जांच कर पशुपालकों को जागरूक किया गया। गांव में आयोजित शिविर में 101 पशुओं की जांच कर दवाएं वितरित करते हुए पशुओं के रहन-सहन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरएस मिश्र ने पशु पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड पशुधन बीमा पशुओं को हरा चारा पशु टीकाकरण और पशुधन किसान कार्ड बनवाने सहित पशुओं से जुड़ी अन्य मुद्दों पर जागरूक करते हुए पशु पालकों के साथ वार्ता की। कार्यक्रम में योगेंद्र, अनुराग, संतोष, सूरज और आत्माराम शुक्ल सहित दर्जनों पशु पालक उपस्थित रहे।
Leave a comment