newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बाबा शाहमल की याद में होगी शूटिंग चैंपियनशिप
29 दिसंबर से जौहड़ी शूटिंग रेंज पर होगा आयोजन

बिनौली (बागपत)। बाबा शाहमल की स्मृति में बीपी सिंघल इंडोर शूटिंग रेंज पर जौहड़ी राइफल एसोसिएशन के तत्वाधान में चार दिवसीय शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन 29 दिसंबर से होगा।

जौहड़ी की बीपी सिंघल शूटिंग रेंज पर पत्रकारों वार्ता में जानकारी देते डॉ. राजपाल सिंह

चैंपियनशिप संयोजक रेंज संस्थापक डॉ. राजपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 दिसंबर से एक जनवरी तक बाबा शाहमल मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रदेश के कई जनपदों के निशानेबाज भाग लेंगे। आयोजन का शुभारंभ एसपी नीरज कुमार जादौन करेंगे। एक जनवरी को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विजेता निशानेबाजों को प्रदेश सरकार के वन पर्यावरण मंत्री केपी मलिक पुरस्कृत करेंगे। उन्होंने बताया विजेता शूटरों को नकद प्रोत्साहन धनराशि भी दी जाएगी। आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस दौरान खेलो इंडिया कोच महबूब पठान, ग्राम प्रधान सोहनपाल, आशु चौधरी आदि मौजूद रहे।

Posted in ,

Leave a comment