newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गौ सेवा कर जीवन को सफल बनाएं-रश्मि द्विवेदी

मलिहाबाद, लखनऊ। भारत विकास परिषद बालागंज शाखा द्वारा गोपेश्वर गौशाला मलिहाबाद में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। साथ ही निराश्रित गायों की अनवरत सेवा प्रदान करने के लिए गोपेश्वर गौशाला परिवार के सदस्यों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान किया गया। निरंतर सेवा कार्य से जुड़े हुए सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का समापन भोजन प्रसादी तक संपन्न हुआ।

सचिव रश्मि द्विवेदी ने बताया भारत विकास परिषद अनवरत गौ सेवा सहित अन्य सामाजिक क्रियाकलापों में जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है। गौशाला परिवार ने एक बड़ा कीर्तिमान अर्जित किया है। इसके लिए सभी सदस्यों को ढेरों शुभकामनाएं। समाज के लोगों को गौ सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर गौशाला परिवार की महिला मंडल अध्यक्ष शिवानी गुप्ता, गौशाला प्रबंधक उमाकांत गुप्ता, योग प्रशिक्षक मुनीन्द्र भरत, सुनील गुप्ता, शैलेन्द्र पांडेय, पंकज गुप्ता, अभिषेक, सोनू सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Posted in

Leave a comment