डा. शूरवीर सिंह ने गरीबों को बांटे लिहाफ, गद्दा, तकिया
बिजनौर। वरिष्ठ होम्योपैथिक डॉक्टर शूरवीर सिंह ने मोहल्ला खतियान निकट बाबा हरिहर हनुमान मंदिर वाले क्लीनिक पर गरीबों की लिहाफ, गद्दा, तकिया देकर मदद की। इस अवसर पर लोगों ने बताया कि डॉ. शूरवीर सिंह एक बहुत ही नेक दिल इंसान हैं। वह अपने चिकित्सा पद्धति से मरीजों की मदद करते रहते हैं और उन्हें दवाइयों में छूट भी देते हैं।

Leave a comment