newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पालतू ऊंट ने मालिक को पटक कर मार डाला

स्योहारा। कस्बा सहसपुर में आक्रामक हुए ऊंट ने अपने मालिक को पटक कर जमीन पर दे मारा। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

सहसपुर के मोहल्ला शेखान निवासी 70 वर्षीय यूनुस उर्फ जोगी बाबा पुत्र छुट्टन परिवार के साथ रहते थे। बताया गया है कि यूनुस ऊंट को दिखाने के लिए क्षेत्र में ले जाते थे, जिसके सहारे परिवार की रोजी-रोटी चलती थी। परिवार जनों के मुताबिक मंगलवार को भी यूनूस ऊंट को लेकर क्षेत्र में गए थे। देर शाम वहां से लौटने के बाद उन्होंने ऊंट को घर के पास ही बांध दिया। रात करीब 8:30 बजे वह चारा डालने पहुंचे तो अचानक ऊंट आक्रमक हो गया। ऊंट ने यूनुस को अपने जबड़ों में दबा लिया और काफी देर तक जमीन पर पटकता रहा। शोर सुनकर परिजन व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और यूनुस को ऊंट से छुड़ाकर गंभीर हालत में निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Posted in

Leave a comment