सभी मंडलों के पीएफ कमिश्नर कार्यालय पर काला पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन

बिजनौर। राष्ट्रव्यापी आंदोलन विरोध प्रदर्शन के अंतर्गत मेरठ, बरेली, नोएडा, अलीगढ़, आगरा, कानपुर, लखनऊ, बनारस, गोरखपुर सहित सभी मंडलों के पीएफ कमिश्नर कार्यालय पर काला पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन हुआ।

ईपीएस 95 राष्ट्रीय समिति जनपद बिजनौर के जिला अध्यक्ष एके सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान राष्ट्रीय संघर्ष समिति जिंदाबाद के नारे लगाते हुए पेंशन वृद्धि की मांग की गई और सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर दिनांक 4 नवंबर 2022 को तत्काल लागू किए जाने की मांग दोहराई गई यदि समय रहते पीएफ कमिश्नर द्वारा यथाशीघ्र निर्णय नहीं लिया जाएगा तो पुनः राष्ट्रीय संघर्ष समिति के वरिष्ठ नेतृत्व के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी आंदोलन तेज किया जाएगा क्योंकि इससे राष्ट्र में बहुत जन आक्रोश है, 7000000 पेंशनभोगी मरने के कगार पर है, 1000~2000 पेंशन मिलती है। इससे उनका (पति-पत्नी) जीविकोपार्जन का संभव नहीं है। यह सभी जानते हैं लेकिन किसी के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। रोडवेज, चीनी मिल, आवश्यक वस्तु निगम, इफको आदि तमाम संस्थाओं के कर्मचारी इससे बहुत ही आक्रोश में हैं, पीड़ित और दु:खी हैं। उनका जीना दूभर हो गया है।

जिला अध्यक्ष एके सिंह ने कहा कि इस संबंध में सांसद हेमा मालिनी द्वारा दो बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर भी आग्रह किया गया, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई और ना ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन हुआ। बहुत ही घोर अन्याय पेंशन भोगियों के प्रति हो रहा है, जिसका निस्तारण यथाशीघ्र अति आवश्यक है।
Leave a comment