newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

फांसी के फंदे पर लटका मिला पुजारी का शव। नांगल सोती स्थित शीतला माता मंदिर के थे पुजारी। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस मान रही आत्महत्या का मामला।

बिजनौर। नांगल सोती स्थित शीतला माता मंदिर के पुजारी का शव शुक्रवार सुबह लगभग 9 बजे मंदिर परिसर स्थित उनके कमरे में छत के पंखे से फांसी के फंदे पर लटका मिला। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस मामला आत्महत्या का मान रही है।

नांगल सोती के मुहल्ला कश्यपयान निवासी कलवा भगत (48 वर्ष) पुत्र लल्लू सिंह पिछले करीब सात वर्ष से नांगल में ही सराय आलम सम्पर्क मार्ग के समीप स्थित शीतला माता मंदिर में पुजारी थे। मंदिर परिसर में ही उनका आवासीय कमरा स्थित है और वह दिन-रात वहीं रहते थे। मंदिर के व्यवस्थापक मुनिदेव सैनी ने बताया कि भगत जी श्रद्धालुओं के यहां भोजन करते थे। आज मुनिदेव सैनी के घर सुबह 8:45 बजे तक भगत जी नाश्ता करने नहीं पहुंचे। उन्होंने भगत जी को फोन किया लेकिन रिसीव न होने पर मंदिर के सामने रहने वाले गोविन्द सिंह के पुत्र को वहां भेजा। उसने कमरे का दरवाजा खोलकर देखा, तो भगत जी का शव पंखे से फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।

सूचना पर थानाध्यक्ष श्यामवीर सिंह, हलका दरोगा उमेश कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है तथा कमरे का सभी सामान व्यवस्थित था। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है, फिर भी पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले में मृतक की भाभी बाला देवी की तहरीर पर पंचनामा भरने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये बिजनौर भिजवा दिया। मंदिर के व्यवस्थापक मुनिदेव सैनी ने बताया कि कल शाम भी पुजारी जी उनके पास आये थे तथा सामान्य लग रहे थे। पुजारी ने उनसे किसी तरह की कोई समस्या नहीं बताई थी।

Posted in , ,

Leave a comment