newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

जंगली हाथी ने जमकर मचाया आबादी क्षेत्र में उत्पात

बामुश्किल वन विभाग की टीम ने खदेड़ा

बिजनौर। मंडावली थाना क्षेत्र के राजगढ़ इलाके में जंगली हाथी ने आबादी क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया। जंगली हाथी को देख गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। हाथी के भय से ग्रामीण घरों में कैद हो गए। करीब एक घंटे तक हाथी उत्पात मचाता रहा। हाथी ने ग्रामीणों की काफी फसल भी खराब कर दी। जिससे उन्हें काफी नुकसान भी हुआ है। कुछ साहसी लोगों ने इकट्ठा होकर शोर मचाया और पटाखे छुड़ाकर हाथी को भगाने का प्रयास किया, लेकिन इसके बावजूद काफी देर तक उत्पात मचाता रहा। बाद में ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी को जंगल में खदेड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि हाथी आएदिन जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं और उनकी फसल को बर्बाद कर देते हैं।

Posted in

Leave a comment