newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गंगा आरती देख अभिभूत हुईं अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची हैं काशी…

वाराणसी (अवनींद्र कुमार)। तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंची अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने गुरुवार की शाम दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा सेवा निधि की विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती बजड़े पर बैठकर देखी. इस दौरान सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए गए थे. भक्तिमय वातावरण को महसूस करते हुए हिलेरी क्लिंटन आरती देख अभिभूत हुई. वह कभी तस्वीरें खिंचते दिखीं, तो कभी आरती के बारे में लोगों से जानकारी लेती रहीं. आरती में गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव आदि मौजूद रहे.

इसके पूर्व हिलेरी क्लिंटन ताज होटल में रिफ्रेशमेंट के बाद नमो घाट पहुंची और वहां से नौका विहार करते हुए दशाश्वमेध घाट तक आईं. इस दौरान वह गंगा से काशी की छटा निहारती रहीं. इसके बाद वह क्रूज से ही दरभंगा घाट स्थित ब्रजरामा में डिनर करने के लिए रवाना हो गई.
बता दें, हिलेरी क्लिंटन अगले तीन दिनों में काशी विश्वनाथ धाम, रामनगर किला का भ्रमण करेंगी. इस दौरान व काशी की संस्कृति और परंपरा समेत सामाजिक बंधनों से रूबरू होंगी. जिला प्रशासन के मुताबिक हिलेरी वाराणसी के स्वयं सहायता समूह से भी मुलाकात करेंगी.

Posted in

Leave a comment