newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

ईपीएस 95 पदाधिकारियों एवं पेंशनर्स की मीटिंग का 15 फरवरी को आयोजन

बिजनौर। ईपीएस 95 (eps95) पदाधिकारियों एवं पेंशनर्स की मीटिंग का आयोजन 15 फरवरी 2023 दिन बुधवार को आईटीआई बिजनौर मीटिंग हॉल में किया गया है। एके सिंह जिलाध्यक्ष eps95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति जनपद बिजनौर ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक रावत के निर्देशानुसार सभी पेंशनर्स को 3 मार्च 2023 तक अपना-अपना विकल्प फॉर्म भरकर जमा करना है। इस क्रम में 15 फरवरी 2023 दिन बुधवार को आईटीआई बिजनौर मीटिंग हॉल में एक बैठक आहूत की गई है, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में अपना विकल्प फॉर्म भरकर सभी पेंशनर्स जमा कर सकें।

जिलाध्यक्ष ने सभी से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपना अपना फार्म भरें, अपने सगे संबंधियों, निकटतम परिचित ईपीएस95 पेंसनर्स को अवगत कराएं, यह अंतिम अवसर है। निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत जो फार्म जमा करेगा, उसी के हायर पेंशन पर विचार ईपीएफओ कार्यालय द्वारा किया जाएगा। जिलाध्यक्ष एके सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश दिनांक 4 नवंबर 2022 के अनुसार सभी रोडवेज के कर्मचारी, सभी चीनी मिलों के कर्मचारी, आवश्यक वस्तु निगम के कर्मचारी, एग्रो के कर्मचारी, डिस्टलरी में काम करने वाले पेपर मिलो में काम करने वाले कर्मचारी सभी, जो अभी तक फार्म नहीं अपना भर पाए हैं। वह अवश्य निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत अर्थात 3 मार्च 2023 के भीतर अपने अपने संबंधित पीएफ कार्यालय में अपने-अपने एंपलॉयर को अवश्य जमा कर दें।

Posted in

Leave a comment