जिगर के टुकड़े को बचाने के लिए गुलदार से भिड़ गई मां
10 वर्षीय बच्चे पर गुलदार का हमला
बच्चे को खेत में खींचकर ले गया गुलदार
बच्चे के लिए गुलदार से भिड़ गई मां
मां ने बमुश्किल गुलदार से बच्चे को बचाया
गंभीर हालत में सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर
नगीना के गांव जीतपुर पाडली की घटना

बिजनौर। गन्ने के खेत में मां के काम कर रहे दस वर्षीय बालक को गुलदार उठाकर ले गया। जिगर के टुकड़े को बचाने के लिए मां गुलदार से भिड़ गई। संघर्ष के बाद गुलदार बच्चे को छोड़ कर भाग गया। बच्चे को लहूलुहान हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामला नगीना थाने के ग्राम जीतपुर पाड़ली का है।

नगीना थाने के ग्राम जीतपुर पाड़ली निवासी ओमप्रकाश का नगीना बिजनौर मार्ग स्थित रविदास आश्रम के निकट गन्ने का खेत है। रविवार को उसकी पत्नी संतरेश 10 वर्षीय पुत्र टिकेंद्र के साथ गन्ने के खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान अचानक आया गुलदार जितेंद्र पर हमला कर गन्ने के खेत में खींच ले गया। पुत्र की चीख पुकार सुनकर मां संतरेश की नजर गुलदार पर पड़ी। उसने शोर मचाया लेकिन जंगल में काम कर रहा कोई व्यक्ति मदद को नहीं आया। इस पर उसने खुद हिम्मत दिखाकर शोर मचाते हुए गुलदार को ललकारा। इस पर गुलदार जितेंद्र को छोड़कर भाग गया। बाद में मां संतरेश ने लहूलुहान हालत में घायल बेटे को गन्ने के खेत से बाहर निकाला और उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुंची। चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. नवीन चौहान में प्राथमिक उपचार के बाद जितेंद्र को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल जिला अस्पताल में बच्चे का उपचार जारी है।
ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने वन विभाग के साथ-साथ जिले के अन्य उच्च अधिकारियों से भी क्षेत्र घूम रहे गुलदार को पकड़ने की मांग कर चुके हैं। उनका कहना है कि पिछले एक माह से गुलदार आसपास खेतों में दिखाई दे रहा है। यह शिकायत वन विभाग के अधिकारियों से भी की गई थी, उसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
Leave a comment