newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नजीबाबाद से हरिद्वार रोड पर ग्राम राजा रामपुर तुलसी में स्थित है प्राचीनतम राजा जी महाराज की समाधि

मन्दिर राजा जी की समाधि पर लगवाया इंडिया मार्का नल

बिजनौर। नजीबाबाद से हरिद्वार रोड पर ग्राम राजा रामपुर तुलसी में प्राचीनतम राजा जी महाराज की समाधि पर ग्राम पंचायत निधि से सरकारी नल लगवाया गया। शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी ईशम सिंह एवं ग्राम प्रधान दिलीप कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर चौधरी ईशम सिंह ने कहा कि यह पवित्र स्थान बहुत ही प्राचीनतम है। सभी इस स्थान को श्रद्धा से पूजते हैं। मंदिर के व्यवस्थापक महाराज जी यहां पर पिछले काफी समय से नल की आवश्यकता बता रहे थे। इस पर पंचायत राज विभाग उत्तर प्रदेश से धनराशि आवंटित करा कर ग्राम प्रधान दिलीप कुमार ने यह नल लगवाया। उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक स्थानों पर निवास कर रहे संत महात्मा एवं मंदिरों पर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने नल लगवाने के लिए ग्राम प्रधान का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर हुकम सिंह राठी, अरविंद विश्वकर्मा, दुष्यंत कुमार, नरेंद्र सिंह, संजीव गुर्जर, सदस्य क्षेत्र पंचायत मुजाहिद मंसूरी आदि उपस्थित रहे।

Posted in ,

Leave a comment