newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

घर में बने गोदाम में भीषण आग, 50 लाख की जैकेट स्वाहा

शिवालाकलां थाना क्षेत्र के गांव सेला की घटना

बिजनौर। मकान में बने जैकेट गोदाम में रहस्यमय ढंग से भीषण आग लग गई। 50 लाख रुपए का नुकसान बताया गया है। हादसा मंगलवार दोपहर शिवालाकलां थाना क्षेत्र के गांव सेला में हुआ। गोदाम के ऊपर रह रहे परिवार ने बामुशकिल अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मियों की टीम को आग पर काबू पाने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी।

शिवालाकलां थाना क्षेत्रगांव सेला निवासी एहतेशाम का जैकेट बनाने का कारोबार है। उसके गांव में बने मकान में ऊपर के हिस्से में परिवार रहता है, जबकि निचले हिस्से में गोदाम है। मंगलवार को गोदाम में रहस्यमय ढंग से आग लग गई। आग लगने का पता शाम चार बजे तब चला, जब ऊपरी हिस्से में धुआं आने लगा। इससे परिवार में भगदड मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मियों की टीम को आग पर काबू पाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया, शिवालाकलां थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार, नूरपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार शर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा। बताया गया है कि आग से गोदाम में रखे तैयार लाखों के सामान के साथ ही घर का सामान भी बुरी तरह जल गया। मकान को भी नुकसान पहुंचा है। आग से करीब पचास लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Posted in

Leave a comment