newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पीड़िता को धमका रहा दुष्कर्म का आरोपी सपा नेता! कोर्ट के आदेश पर दर्ज मुकदमे के बावजूद उग्र हैं तेवर विवेचक पर भी डाला जा रहा दबाव

रामपुर। टांडा निवासी एक महिला ने एक सपा नेता पर धमकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। उसने बताया कि सपा नेता न्यायालय में विचाराधीन दुष्कर्म एवं मारपीट समेत अनेक धाराओं में चल रहे मुकदमे को वापस लेने का दबाव बना रहा है। शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री को भी इस आशय की पत्र भेजकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। उधर पीड़िता ने राज्य महिला आयोग से भी शिकायत की थी। आयोग की ओर से बताया गया है कि पीड़िता की लिखित शिकायत पोर्टल पर दर्ज हो गई है।

शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री और पुलिस अधीक्षक को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि सपा नेता और पूर्व सभासद ने सरकार के रहते उसके परिवार को उत्पीड़न किया। उसके घर पर जबरन कब्जा कर लिया गया और कई बार जानलेवा हमला भी हुआ। सपा नेता व उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ धारा 376डी, 323, 452, 504, 342, 506 में दर्ज हुआ, जिसमें रसूख के चलते एफआर लगवाई गई है, अब दोबारा से विवेचना की जा रही है। आरोपी उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। पीड़िता ने उक्त प्रकरण की विवेचना क्राइम ब्रांच या किसी अन्य विभाग से कराने की गुहार लगाई है। इस बीच राज्य महिला आयोग की ओर से बताया गया है कि पीड़िता की लिखित शिकायत सन्दर्भ संख्या 40013623002630 पोर्टल पर दर्ज हो गई है।

Posted in

Leave a comment