महंत के साथ लूटपाट करने वाले दो शातिर बदमाश हीमपुर पुलिस ने दबोचे, लूटी नकदी भी बरामद
बिजनौर। पांच दिन पूर्व रात्रि में हीमपुर दीपा क्षेत्र में महंत के साथ मारपीट कर लूटपाट करने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूटी गई रकम भी बरामद की गई है।
13 फरवरी 2023 की रात्रि लगभग 11:30 बजे सत्यनारायण पूजा पुत्र महामंडलेश्वर बनवारीपुरी उर्फ अमन गिरी निवासी त्यागी आश्रम ग्राम राजपुर परसू थाना हीमपुर दीपा के साथ मारपीट व लूटपाट हुई थी। महंत की तहरीर पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। एसपी के निर्देश पर घटना के खुलासे में लगी हीमपुर दीपा पुलिस ने शुक्रवार सुबह 9:45 बजे आरोपी करन पुत्र रामपाल निवासी ग्राम राजपुर परसू तथा जांच के दौरान प्रकाश आए आरोपी हरि ओम सिंह उर्फ छोटू पुत्र रामपाल सिंह को ग्राम मुंढाल तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से महंत से लूटी गई 1200 रुपए की रकम भी बरामद कर ली। एसपी सिटी डॉ प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं, उनके खिलाफ लूट तथा चोरी के लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि 16 नवम्बर 2022 को वह त्यागी आश्रम पर गए थे। वहां पर किसी बात को लेकर महंत के साथ कहासुनी और मारपीट हो गई थी। महंत ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था। यह बात उसने बड़े हरिओम उर्फ छोटू को बताई थी। तभी से ही वह महंत से रंजिश रखने लगे थे। योजना बनाकर 13 फरवरी को छुपते छुपाते उन्होंने महंत के साथ घटना को अंजाम दिया।
newsdaily24
update रहें…हर दम, हर पल
recent posts
- माघ मेला 2026: आस्था और आधुनिक सुविधाओं का संगम, पर्यटन सूचना केंद्र बने श्रद्धालुओं के ‘सारथी’
- रूम हीटर ने परिवार को सुला दिया मौत की नींद
- पर्यटन को नई ऊंचाई: ‘लखनऊ दर्शन’ इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस सेवा का शुभारंभ
- वीडियो एडिटिंग का भविष्य: Gemini AI बना क्रिएटर्स का ‘सुपर असिस्टेंट’
- ज्योतिषीय संयोग: 14 नहीं, 15 जनवरी को मनेगी ‘मकर संक्रांति’
Leave a comment