पुलिस को देख कर रफूचक्कर हो गई डग्गामार बस
सवारियों से ज्यादा ढोया जाता है सेल टैक्स चोरी का माल
नहटौर (बिजनौर)। अवैध रूप से संचालित दिल्ली चलने वाली डग्गामार बस पुलिस को देख कर रफूचक्कर हो गई। पुलिस ने बस संचालकों की तलाश की लेकिन कार्रवाई को देखकर बस संचालक भाग खड़े हुए।

नहटौर क्षेत्र से करीब एक दर्जन बसें अवैध रूप से दिल्ली के लिए संचालित हैं। इन बसों द्वारा सवारियों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। तेज गति से इन बसों को दिल्ली पहुंचाने की होड़ लगी रहती है। इन बसों से सवारियों की अपेक्षा सेल टैक्स चोरी के माल को ढोया जाता है। कुल मिलाकर हजारों रुपए प्रतिदिन सेल टैक्स की चोरी की जा रही है। बताया गया है कि सोमवार को नहटौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर खड़ी एक डग्गामार बस को पकड़ने पुलिस पहुंची। पुलिस को देख डग्गामार बस संचालक, बस को लेकर फरार हो गए। पुलिस की कार्रवाई शुरू होने से डग्गामार बस संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। कई डग्गामार बस संचालक दूसरे रास्तों से अपनी बसों को लेकर फरार हो गए। पुलिस डग्गामार बस की गतिविधियों के बारे में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि डग्गामार बस किसी भी कीमत पर नहीं चलने दी जाएंगी।
Leave a comment