newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नहटौर जाते कार सवार दो दोस्तों की आपबीती

बीच रास्ते गुलदार देख कर उड़े होश

बिजनौर। कार द्वारा नहटौर जा रहे युवकों के सड़क पर खड़े गुलदार को देख पसीने छूट गए। उन्होंने मोबाइल फोन से वीडियो क्लिप बना कर ग्रामीणों को भेजी। ग्रामीणों ने गांव में लाउडस्पीकर से ऐलान कराकर सभी को गुलदार होने की जानकारी देते हुए सतर्कता बरतने की हिदायत दी।

जानकारी के अनुसार नहटौर निवासी शराफत अपने दोस्त फराज के घर गांव तरकोला गया था। शुक्रवार रात करीब 11 बजे दोनों कार से नहटौर आ रहे थे। गांव से भट्टे के रास्ते में उन्हें खेत से निकलकर रास्ता पार करते गुलदार दिखाई दिया। नजारा देख कर उनके होश उड़ गए। उन्होंने कार के अंदर बैठे हुए ही मोबाइल फोन से गुलदार की वीडियो बनाई। इसके बाद ग्रामीणों को वीडियो क्लिप भेजकर जंगल में गुलदार होने की सूचना दी। ग्रामीणों ने लाउडस्पीकर से गांव में ऐलान कराकर सभी को जंगल जाते वक्त सतर्क रहने की हिदायत दी। जंगल में गुलदार की आमद से ग्रामीण भयभीत हो गए हैं। उन्होंने गुलदार पकड़ने की गुहार वन विभाग के अधिकारियों से लगाई है।

Posted in

Leave a comment