newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रीय महिला आयोग को भेजी शिकायत में लगाया आरोप

थाने में ही पीड़ित को धमका रहे आरोपी!

जिला रामपुर के थाना टांडा का मामला

रामपुर। जब किसी मामले के आरोपी थाने के भीतर ही दरोगा के सामने पीड़ित को धमकाने लगें तो न्याय की उम्मीद जाती रहती है। उसे ये समझ नहीं आता कि आखिर अब किस की चौखट पर जाकर गुहार लगाए? ऐसा ही एक मामला थाना टांडा में हुआ है। यहां विवेचक के बुलाने पर थाने पहुंचे पीड़ित को आरोपी धमकाने लगे!

मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रीय महिला आयोग को भेजी शिकायत में कहा गया है कि जिला रामपुर थाना टांडा में कफील के मुकदमा अपराध सं0 342/2020 धारा 376डी/ 452/342/323/504/506 आई०पी०सी० में पुनः विवेचना चल रही है। मामले के विवेचक उपनिरीक्षक भीमसेन ने 10 मार्च 2023 की शाम लगभग 7:00 बजे फोन कर कफील को बुलाया। इस पर पीड़ित थाना टांडा पहुंचा। वहां पर पहले से ही सगीर पुत्र जमील व रिफाकत पुत्र इस्माईल विवेचक के पास बैठे हुए थे। शिकायत के अनुसार आरोपी सगीर ने विवेचक के सामने ही पीड़ित के प्रति गलत शब्दों का प्रयोग करना शुरू कर दिया। यही नहीं पीड़ित को हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी कहते हुए अपनी पत्नी से झूठे मुकदमे कराने व जान से मारने की धमकी देने लगा!

पीड़ित ने कहा कि पुलिस थाने के अंदर मुकदमे के विवेचक के सामने ही खुली धमकियां दी गईं और वह विरोध तक नहीं कर पाए तो ऐसी दशा में इंसाफ की उम्मीद नहीं है। प्रकरण की सत्यता जांचने के लिए थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज रिकवर की जा सकती है।

दरअसल सात व 15 फरवरी 2023 को इस मामले की शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग से की गई थी। बताया गया कि न्यायालय के आदेश पर उक्त मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप है कि विवेचक दरोगा सुरेश चन्द्र ने मुल्जिमानों से सांठगांठ कर एफ0आर0 लगा दी। इसके बाद पुनः निष्पक्ष विवेचना कराये जाने हेतु आदेश पारित हुआ। वर्तमान विवेचक भीमसैन से मुल्जिमान बार-बार मुलाकात कर रहे हैं और प्रकरण के गवाहों को डरा धमका कर गवाही अपने समर्थन में देने का दवाब बना रहे हैं!

Posted in ,

Leave a comment