चार्जिंग के दौरान ई रिक्शा में आग लगने से झुलसा था परिवार
बिजनौर। नजीबाबाद में चार्जिंग के दौरान ई रिक्शा में आग लगने से झुलसे परिवार के मुखिया की मौत हो गई। गंभीर रूप से झुलसे उसके पुत्र की हालत दिल्ली के अस्पताल में गंभीर बनी हुई है।

नजीबाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम हर्ष वाड़ा में मंगलवार 7 मार्च को मुन्नवर अपने ई रिक्शा को चार्ज कर रहा था। अचानक ई रिक्शा में आग लगने से रिक्शा चालक मुनव्वर व उसके तीन बच्चे इकरा (17 वर्ष), अनस (10 वर्ष) व अहमद (09) वर्ष बुरी तरह झुलस गए थे। शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुनव्वर व उसके एक बेटे की हालत गंभीर देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया गया था। मंगलवार को इलाज के दौरान मुनव्वर की मौत हो गई।
Leave a comment