आरआई ने पुलिस लाइन में मचाया उत्पात, एसपी से शिकायत

छग (छत्तीसगढ़)। बिलासपुर पुलिस लाइन में गाड़ियों में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है, जहां रक्षित केंद्र (रिजर्व पुलिस लाइंस) में हायर की गई चार से अधिक गाड़ियों पर एक जिम्मेदार अधिकारी ने अपना गुस्सा निकाला है. मामले में क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों के ड्राइवर और मालिकों ने एसपी संतोष सिंह से शिकायत करने की बात कही है.
इधर आरआई के इस कृत्य को लेकर गाड़ी मालिक और ड्राइवर काफी नाराज हैं. गाड़ी के पास खड़े कर्मचारियों का कहना है कि ”लंबे समय से वो लोग पुलिस लाइन में अपनी गाड़ियों से सेवा दे रहे हैं. इन सबके बावजूद बिना किसी वजह के गाड़ियों में तोड़फोड़ करके नुकसान पहुंचाया गया है. नाराज कर्मचारियों और मालिकों ने मामले की शिकायत एसपी से करने की बात कही है. वहीं जब रक्षित केंद्र लाइन में हुए गाड़ियों में तोड़फोड़ की घटना के बारे में एसपी संतोष सिंह से सवाल पूछा गया तो उन्होंने जानकारी लेने की बात कही.
~report By Janta Se Rishta
Leave a comment