newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र दुबे व अन्य के खिलाफ वारंट जारी

सोमवार को सभी पदाधिकारियों को HC ने किया तलब

लखनऊ। विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र दुबे समेत अन्य नेताओं के खिलाफ हाईकोर्ट से जमानती वारंट जारी, सोमवार को सभी पदाधिकारियों को HC ने तलब किया, यूपी सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर की थी याचिका, संघर्ष समिति कुछ देर में खत्म कर सकती है हड़ताल, कुछ देर में हड़ताल समाप्त करने का हो सकता है ऐलान। कोर्ट ने 6 दिसंबर 2022 को जारी आदेश में बिजली विभाग के कर्मचारी नेताओं को नोटिस जारी कर तलब किया था लेकिन इस आदेश के अनुपालन में कोई भी हाजिर नहीं हुआ। इसे कोर्ट ने अवमानना मानते हुए सभी कर्मचारी नेताओं को नोटिस जारी किया है और सोमवार को हड़ताली कर्मचारी नेताओं और विभाग के अधिकारियों को तलब किया है।

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे और यूनियन के पदाधिकारियों राजीव सिंह, जीतेंद्र सिंह गुर्जर, जयप्रकाश सहित अन्य तमाम लोगों के खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी करने के साथ ही जमानती वारंट भी जारी किया गया है।

वहीं बिजली कर्मियों की हड़ताल का दिखा असर, मोहनलालगंज‌,अमेठी, गोसाईगंज में विद्युत आपूर्ति बाधित, गोसाईगंज सब स्टेशन 6 में से 5 फीडर बंद पड़े, मोहनलालगंज ओल्ड सब स्टेशन में 13 में 8 फीडर बंद, पुरनपुर सब स्टेशन में 5 में से 3 फीडर बंद पड़े, अमेठी, निगोहां, सनेसी सब स्टेशन पूरी तरह ठप, सभी ठप सब स्टेशनों पर पुलिस कर्मी तैनात, चरमराई विद्युत आपूर्ति, बड़ी संख्या में उपभोक्ता परेशान.

हाईकोर्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के बिजली कर्मचारियों की हड़ताल पर सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने कर्मचारी नेताओं को जमानती वारंट जारी किया है। हाईकोर्ट के अधिवक्ता विभू राय ने न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र एवं न्यायमूर्ति विनोद दिवाकर की खंडपीठ के समक्ष शुक्रवार सुबह बिजली कर्मचारियों की हड़ताल का मुद्दा उठाया। कहा कि गत वर्ष 6 दिसंबर 2022 को हाईकोर्ट ने बिजली कर्मचारियों की हड़ताल पर सुओमोटो संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका कायम की थी। तब कोर्ट ने हड़ताल खत्म करने का आदेश देते हुए हड़ताली कर्मचारियों को अपना पक्ष रखने के लिए तलब किया था लेकिन नोटिस तामील होने के बावजूद कोई भी कर्मचारी नेता अब तक उपस्थित नहीं हुआ बल्कि कर्मचारियों ने अपनी मांग को लेकर एक बार फिर से 72 घंटे की हड़ताल कर दी है।

Posted in

Leave a comment