newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

24 घंटे में सामने आए कोरोना के 918 नए मामले

देश में संक्रमण से चार लोगों की मौत

नई दिल्ली (एजेंसी)। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 918 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोविड- 19 संक्रमण के सक्रिय मामले बढ़कर 6,350 हो गए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण से चार लोगों की मौत हुई है, जिसमें 2 मौतें राजस्थान में और केरल तथा कर्नाटक में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके बाद देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,806 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, दैनिक सकारात्मकता दर 2.08 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं, साप्ताहिक साकारात्मक दर 0.86 प्रतिशत है। इसके साथ ही, संक्रमण टैली 4.46 करोड़ (4,46,96,338 ) है। इस संक्रमण से अब तक 5,30,806 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि देश भर में 4,41,59, 182 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Posted in , ,

Leave a comment