newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

आढ़ती के मुंशी से दिनदहाड़े सवा दो लाख रुपए की लूट

लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट कर किया घायल

मोदीनगर। गोदाम का शटर खोल रहे आढ़ती के मुंशी से बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर दिनदहाड़े सवा दो लाख रुपये लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने मुंशी को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस कॉलोनी व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही है। डीसीपी ग्रामीण व एसीपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।


नगर की शंकर विहार कॉलोनी निवासी सतेन्द्र सिंह परिवार के साथ रहते हैं। वह गेहूं व अन्य मोटे अनाज की आढत का काम करते हैं। उनकी आढ़त की दुकान सरना चौपले पर व गोदाम जलालपुर रोड स्थित त्रिमूर्ति विहार कॉलोनी में है। गोदाम का जिम्मा गांव चितौड़ा निवासी अशोक कुमार के पास है। मंगलवार सुबह अशोक कुमार शंकर विहार कॉलोनी में सतेन्द्र सिंह के मकान पर पहुंचे। सतेन्द्र सिंह ने अशोक कुमार को सवा दो लाख रुपये का बैग दिया। इसके बाद अशोक कुमार बाइक से रुपये से भरा बैग लेकर त्रिमूर्ति विहार कॉलोनी स्थित गोदाम पर पहुंचे। वह बाइक खड़ी करके हाथ में रुपये से भरा बैग लेकर गोदाम का शटर खोलने लगे। सुबह सवा 9 बजे के आसपास अशोक कुमार रुपये से भरा बैग हाथ में लेकर गोदाम का शटर खोल ही रहे थे कि इसी बीच बाइक सवार दो युवक आ गए। बाइक रोकते ही युवक हाथ में तमंचा लेकर उनके पास पहुंचे और बैग छीनने लगे। जब अशोक कुमार ने बैग नहीं दिया तो एक बदमाश ने सिर में गोली मारने की धमकी दी।

इसके बाद बदमाशों ने अशोक कुमार से रुपये से भरा बैग लूट लिया। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। अशोक कुमार ने बताया कि बैग में सवा दो लाख रुपये की नगदी थी। पीड़ित की तहरीर के आधार पर लूट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Posted in ,

Leave a comment