हड़कंप: सरकारी अस्पताल के डॉक्टर सहित दो कोरोना पॉजिटिव
बागपत। सरकारी अस्पताल के एक रोग विशेषज्ञ सहित दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। दोनों को होम आइसोलेशन में लेकर उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच कराई जा रही है, ताकि अन्य लोगों को इस संक्रमण से बचाया जा सके।

गौरतलब है कि बागपत के जिला चिकित्सालय में तैनात एक रोग विशेषज्ञ सहित दो लोगों में कोरोना के लक्षण को देखते हुए उनके सैंपल लेकर RTPCR जांच के लिए भेजे गए थे। जिला अस्पताल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक जब उनकी रिपोर्ट मिली तो हड़कंप मच गया। दोनों लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को होम आइसोलेशन में लेकर उनका इलाज शुरू कर दिया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग उन दोनों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच करा रहा है ताकि अन्य लोगों को इस संक्रमण से बचाया जा सके।
सीएमओ डा. दिनेश कुमार ने बताया कि जिले में अभी तक कुल 11514 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें से 146 लोगों की मौत हो चुकी है। अब फिर से कोरोना के मामले मिलने पर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
Leave a comment