newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

हर्षोल्लास से नव वर्ष मनाएगी शिव सेना पंजाब और सनातन सुरक्षा समिति

खन्ना (Tina barwalia)। शिव सेना पंजाब और सनातन सुरक्षा समिति की बैठक अवतार मौर्य की अध्यक्षता में हुई। अवतार मोर्या जी ने शहर निवासियों से निवेदन किया कि न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी बगलामुखी मन्दिर में नववर्ष के उपलक्ष्य में सुबह 7 बजे हवन किया जायेगा। साथ ही प्रशाद वितरण किया जायेगा। उन्होंने सभी शहर निवासियों से निवेदन किया कि सभी आपने परिवार सहित पधारे और माता बगलामुखी देवी का आशीर्वाद प्राप्त करें।

बैठक में विशेष रूप से पंडित जय शास्त्री पंडित देवेश्वर के साथ राजेश शर्मा, रविंदर रवि, जतिंदर नारंग, राजन सेतिया, संजीव चौधरी प्रीत, सोहन लाल, वली राम, सीएल मौर्य, सुरेश देव, अशोक कुमार शुभम, चंचल मिश्रा, पूजा रानी, संजू, मंगत सिंगला पहुंचे। बैठक में आने वाले नववर्ष को हर्ष और उल्लास से मनाने की तैयारी गई।

Posted in ,

Leave a comment