newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम) ने उत्तर प्रदेश को किया है अलग अलग जोन में विभाजित

भूकंप के लिहाज से संवेदनशील हैं ये जिले

लखनऊ (एजेंसी)। गृह मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम) ने उत्तर प्रदेश को अलग अलग जोन में विभाजित किया है। इनमें जोन-4 के तहत 29 संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान की गई है, जो भूकम्प की दृष्टि से अत्यधिक संवेदनशील हैं। नेपाल तथा उत्तराखण्ड में उत्तरकाशी से सटे क्षेत्र को जोन-4 में रखा गया है।

भारतीय भू सर्वेक्षण (जीएसआई) के एक पूर्व भूकम्प विशेषज्ञ ने आशंका जताई है कि उत्तर प्रदेश में शहरीकरण से भविष्य में जानमाल को भारी नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक शब्दावली के अनुसार उत्तर प्रदेश सुरक्षित जोन में आता है।

जोन-4 में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, जेपी नगर, रामपुर, मुरादाबाद, बुलन्दशहर, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बागपत, कुशीनगर, शाहजहांपुर, खीरी, बहराइच, गोण्डा, अलीगढ़, बदायूँ, बरेली, सन्त कबीरनगर, देवरिया और बलिया के कुछ अंश आते हैं।


प्रदेश में जोन-3 में आने वाले कुछ कम संवेदनशील जिलों में सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, सुल्तानपुर, रायबरेली, फैजाबाद, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, महामायानगर, फर्रुखाबाद, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, दिसनगर, औरैया, इटावा, आगरा, मुथरा, अलीगढ़ और पीलीभीत के कुछ हिस्से हैं।

जोन-2 में ललितपुर, झांसी, महोबा, जालौन, बंडा, कौशांबी, इलाहाबाद व फतेहपुर, प्रतापगढ़ और मिर्जापुर के कुछ हिस्से आते हैं।

दरअसल बुधवार को 24 घंटे में दूसरी बार दोपहर 4:42 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.7 थी। इससे पहले मंगलवार देर रात उत्तर भारत सहित अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में फैजाबाद से 133 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में 156 किमी की गहराई में था। रात 10 बजकर 17 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता 6.6 थी। हालांकि, इसके बाद भी रह-रहकर 6 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनमें से तीन का केंद्र अफगानिस्तान ही था, जबकि अन्य तीन भूकंप हिमाचल प्रदेश के किन्नौर, ताजिकिस्तान और नेपाल में दर्ज किए गए।

Posted in ,

Leave a comment