newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लू/गर्मी बचाव व संभावित सूखे से निपटने की तैयारी

समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों के साथ गहन मंथन और कड़े निर्देश

बिजली, पानी, स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण मीटिंग

बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में गुरुवार दोपहर 12ः00 बजे महात्मा विदुर सभागार कलेक्ट्रेट में लू/गर्मी बचाव व संभावित सूखे से निपटने की तैयारी के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि लू/गर्मी के मद्देनजर सभी संबंधित विभाग अपनी-अपनी तैयारी ससमय पूरी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि अस्पतालों में लू से प्रभावित व्यक्तियों के इलाज की विशेष व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस पैकेट एवं जीवन रक्षक दवा आदि की व्यवस्था के साथ-साथ ही आवश्यकतानुसार अन्य अति आवश्यक स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था सुनिश्चित करें। अस्पतालों में चिकित्सा दल एवं वाहन की समुचित व्यवस्था भी हो ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभावितों को समुचित चिकित्सा व्यवस्था मुहैया करायी जा सके। लू में बचाव के लिये विशेषकर बच्चों, वृद्धों, गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखा जाए।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले के सभी नगर निकायों में विशेषकर शहरी क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था, खराब हैंडपंप की मरम्मत, आश्रय स्थलों में पेयजल की व्यवस्था, लू से बचाव से संबंधित सूचनाओं को विभिन्न माध्यमों से आमजनों के लिए प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला विधालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि लू में बचाव पर बनी विडियो क्लिपिंग सभी विद्यालयों में जागरूकता उत्पन्न करने के लिये प्रसारित करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश दिये कि पेयजल संकट से निपटने के लिए निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार पेयजल संकटग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता सहित भू-गर्भ जलस्तर की लगातार समीक्षा एवं निगरानी करना सुनिश्चित करें। पानी की पाईप लाईनों को समय समय पर चैक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई पानी की पाईप लाईन टूटी या खराब स्थित में पायी जाती है तो उसको तत्काल ही ठीक कराएं। साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि बिजली के जर्जर तारों की जांच कर तत्काल उसको ठीक कराएं।
उन्होंने कहा कि डीपीओ, आइसीडीएस सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जीवन रक्षक घोल, ओआरएस की व्यवस्था सहित नवजात शिशु, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विशेष चिकित्सीय सुविधा की व्यवस्था कराएं। पशुपालन अधिकारी पशु-पक्षियों के लिए समुचित चारा व दाना पानी की व्यवस्था के साथ ही बीमार पशुओं के लिए चिकित्सा दल को अलर्ट मोड में रखें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज, समस्त उप जिलाधिकारी, कृषि निदेशक गिरीश चन्द्र सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Posted in

Leave a comment