newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बहादुर युवती ने मोबाइल लुटेरों को मजा चखाया

भीड़ ने दो बदमाशों को पकड़कर जमकर पीटा, एक साथी फरार

मुरादाबाद। बहादुर युवती ने मोबाइल लुटेरों को मजा चखाया और जनता के सहयोग से दो को दबोच कर पुलिस को सौंप दिया। मामला मझोला थाना क्षेत्र का है, जहां बाइक सवार लुटेरों ने एक युवती से मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया। युवती ने बाइक पर पीछे बैठे युवक की शर्ट का कालर पकड़कर घसीट लिया। बाइक असंतुलित होकर गिरी तो भीड़ ने दो बदमाशों को पकड़कर जमकर पीटा। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया गया।

मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार निवासी पप्पू सैनी की मझोली चौराहे के पास बैट्री की दुकान है। उनकी बेटी आरती वहीं मंडी समिति के पास प्राइमरी स्कूल से सटी एक मोबाइल शाप पर काम करती है। शुक्रवार दोपहर आरती खाना खा कर पप्पू टेलर्स वाली गली स्थित घर से वापस दुकान लौट रही थी। मोबाइल शाप के सामने पीछे से आए एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने झपट्टा मारकर आरती का मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया। बदमाशों और आरती के बीच छीनाझपटी हो गई। इसी दौरान आरती ने बाइक पर पीछे बैठे एक लुटेरे का कॉलर पकड़कर पीछे घसीट लिया। इससे बाइक फिसलकर गिर गई। यह देख आसपास के लोगों ने दौड़ कर दो लुटेरों को बाइक समेत पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। इस बीच एक लुटेरा भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। वहीं उनके फरार साथी की तलाश की जा रही है।

Posted in ,

Leave a comment