newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

उदयपुर के हाथीपोल थाने में कांस्टेबल ने दर्ज कराई भड़काऊ भाषण देने की रिपोर्ट

बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री पर उदयपुर में केस दर्ज, भड़काऊ भाषण देने का आरोप

जबलपुर के पनागर क्षेत्र में बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री श्रीमद् भागवत कथा का वाचन, आज शनिवार शाम चार बजे करेंगे।

उदयपुर (एजेंसी)। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ उदयपुर में समुदायों के बीच धार्मिक भावनाएं आहत करने का मुकदमा दर्ज किया गया है. उदयपुर पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ शहर के हाथीपोल थाने में धारा 153-ए में एफआईआर दर्ज की है. उदयपुर में नववर्ष की रैली के बाद आयोजित हुई धर्मसभा में धीरेंद्र शास्त्री ने राजसमंद के कुंभलगढ़ का नाम लेकर एक बयान दिया था. इसके बाद कुछ युवक हंगामा करने कुंभलगढ़ दुर्ग पर पहुंच गए थे, इनमें से 5 युवकों को केलवाड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उदयपुर में नवसंवत्सर और चेटीचंड के मौके पर गांधी ग्राउंड में धर्मसभा का आयोजन हुआ. धर्मसभा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. इससे पहले शहरभर में शोभायात्रा निकाली गई थी. इसके बाद धर्मसभा शुरू हुई.

उदयपुर के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शर्मा ने बताया कि बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के बयान को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. उनके बयान में समुदायों के बीच वैमनस्य बढ़ाने वाले शब्दों का प्रयोग किया गया था. उसके बाद केलवाड़ा पुलिस ने कुंभलगढ़ से पांच युवकों को पकड़ा है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई निर्धारित की जाएगी. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले की रिपोर्ट हाथीपोल थाने के कांस्टेबल हेमेंद्र सिंह ने की है.

कुंभलगढ़ दुर्ग से पांच युवक गिरफ्तार~
पुलिस का कहना है कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने गुरुवार को उदयपुर में आयोजित धर्म सभा में राजसमंद के कुंभलगढ़ दुर्ग को हरा से भगवा करने का आह्वान किया था. अगले दिन तड़के भगवा ध्वज फहराने के लिए कुछ युवक कुंभलगढ़ दुर्ग पर पहुंच गए थे. उन्होंने वहां भगवा ध्वज फहराने की कोशिश की. पुलिस के वहां पहुंचने से वे ऐसा करने में सफल नहीं हो पाए. पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

संतों ने उठाई हिंदू राष्ट्र घोषित करने की पुरजोर मांग~
हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष में उदयपुर में आयोजित हुई धर्म सभा में संतों ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की पुरजोर मांग उठाई थी. उदयपुर के गांधी ग्राउंड में आयोजित धर्मसभा में बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर और उत्तम स्वामी महाराज ने एक स्वर में हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं होने तक चैन से नहीं बैठने का आह्वान किया था. इस मौके पर गांधी ग्राउंड में लाखों की तादाद में लोग मौजूद रहे. गांधी ग्राउंड में जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे. देवकीनंदन ठाकुर ने यहां तक कह दिया कि जो हिंदू राष्ट्र की बात करेगा वही अगली बार सत्ता की गद्दी पाएगा.

कन्हैया हत्याकांड भी गूंजा~
देवकीनंदन ठाकुर ने जनसंख्या नियंत्रण कानून के साथ हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए सभी को एकजुट होने की बात कही. बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने धर्म सभा में मौजूद लाखों लोगों को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं बनने तक चैन नहीं लेने की शपथ दिलाई. धर्म सभा के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने महाराणा प्रताप के साथ-साथ उनके घोड़े चेतक को भी याद किया. धर्म सभा में सभी संतों ने अपने अपने संबोधन में कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र किया.

Posted in ,

Leave a comment