कोरोना मरीजों की संख्या में एक बार फिर से हो रहा है इजाफा
देश में नए संक्रमितों की संख्या 2035, कुल संख्या बढ़कर हुई 18,389, चार की मौत
नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना के मरीजों की संख्या में एक बार फिर से इजाफा हो रहा है। देश में नए संक्रमितों की संख्या 2035 है। इसी अवधि में देश में चार मरीजों की मौत भी हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी बुलेटिन के मुताबिक देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,389 हो गई है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 1,784 बढ़कर 4,41,73,335 पर पहुंच गया है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान देश के 26 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई। इनमें सबसे ज्यादा मामले केरल में 578 बढ़े। इसके अलावा, हिमचाल प्रदेश में 323, दिल्ली में 271, महाराष्ट्र में 234, कर्नाटक में 151, गोवा में 83, हरियाणा में 80, उत्तर प्रदेश में 69, तमिलनाडु में 59, पंजाब में 41, छत्तीसगढ़ में 29, चंडीगढ़ में 25, केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 21, ओडिशा में 18, पुड्डुचेरी में 17, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में 14-14, आन्ध्र प्रदेश और लद्दाख में 13-13, बिहार और झारखंड में पांच-पांच, मध्य प्रदेश में दो, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और सिक्किम में क्रमशः एक-एक सक्रिय मामले बढ़े हैं।
Leave a comment