पंचर, वेल्डिंग की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान
बिजनौर। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के चौहाडवाला में टायर, पंचर व वेल्डिंग की दुकान में अचानक आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। आग के चलते दुकान में रखा हवा भरने का सिलेंडर फट गया। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। तब तक दुकान पूरी तरह जल चुकी थी और लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था।

अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मीरापुर निवासी आरिफ की चौहाडवाला में साइकिल पंचर और वेल्डिंग की दुकान है। बताया जा रहा है कि रविवार की देर शाम आरिफ एक बाइक का टायर खोलकर उसके रिम की वेल्डिंग कर रहा था। तभी अचानक गैस सिलेंडर लीक होने से वहां रखे सामान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया ऊंची ऊंची लपटें उठने लगीं। कुछ ही देर बाद दुकान में रखा हवा भरने वाला सिलेंडर फट गया। आग लगने की सूचना पर पहुंचे आसपास के दर्जनों लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दुकान में रखा साइकिल का सामान, टायर पंचर का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सूचना के बावजूद दमकल विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची।
Leave a comment