जिम्मेदार माना जा रहा है वेरिएंट XBB.1.16
सामने आए कोरोना वायरस के 6,050 नए मामले
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत में कोरोना वायरस के 6,050 नए मामले शुक्रवार को दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (WHO) से प्राप्त उक्त जानकारी के अनुसार देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,303 हो गई है। भारत में कोविड मामलों में वृद्धि का कारण वायरस के नए उप-स्वरूप XBB.1.16 को जिम्मेदार माना जा रहा है जो पिछले कुछ महीनों से भारत में सक्रिय है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि अभी 22 देशों में XBB.1.16 के लगभग 800 अनुक्रम हैं और ज्यादातर अनुक्रम भारत से हैं तथा भारत में XBB.1.16 ने अन्य स्वरूप को बदल दिया है।
हल्के हैं ज्यादातर संक्रमण~
विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा संकेतों के अनुसार गंभीर मामलों का अंश भी डेल्टा की तुलना में बहुत छोटा दिख रहा है। यशोदा अस्पताल हैदराबाद के डॉक्टर विश्वेश्वरन बालासुब्रमण्यन ने कहा कि उनके अस्पताल में कोविड के मरीज हैं लेकिन उनकी संख्या कम है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर संक्रमण हल्के हैं और उनका इलाज बाह्य रोगी आधार पर किया जाता है।

विशेषज्ञों का मानना है कि कोविड मामलों में वृद्धि सार्स-सीओवी-2 वायरस के भारत में स्थानिक स्थिति की ओर बढ़ने और अन्य कोरोना वायरस की तरह व्यवहार करने का संकेत है। इनमें सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण पैदा होते हैं और वे पुन: संक्रमित करते रहते हैं। इससे बचने के लिए सभी काे काेविड की गाइड लाइल का पालन करना हाेगा। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग अति आवश्यक है।
केंद्र सरकार की गाइडलाइंस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों को सतर्क रहने और कोविड-19 प्रबंधन के लिए पूरी तैयारी रखने की सलाह दी है। उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों से 10 और 11 अप्रैल को सभी अस्पतालों में बुनियादी ढांचे को लेकर मॉक ड्रिल करने को कहा है। इसके अलावा 8 और 9 अप्रैल को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा करने का आग्रह भी किया है।
Leave a comment