उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अशद के साथ मारा गया एक और शूटर
झांसी पुलिस के एनकाउंटर में अतीक अहमद का बेटा असद ढेर

झांसी (शादाब अनवर)। उमेश पाल हत्याकांड में फ़रार पांच-पांच लाख रुपए के इनामी माफ़िया अतीक़ अतीक के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया। झांसी में एनकांउटर के बाद एसटीएफ ने दावा किया कि इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अशद फरार चल रहा था।
बताया जा रहा है कि असद और मोहम्मद गुलाम आज गुरुवार को झांसी में बड़ा गांव और चिरगांव थाना क्षेत्र के बीच पारीछा डैम के इलाके में छिपे बैठे थे। यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने कहा कि असद और गुलाम को जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन इन्होंने STF की टीम पर फायर किया, उसके बाद एनकाउंटर में मार गिराया गया। यूपी पुलिस ने जानकारी दी कि असद पुत्र अतीक अहमद और गुलाम पुत्र मकसूदन, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे। इन दोनों आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था। झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए। दोनों के पास से कई विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं।
दिल्ली में पनाह लेने के बाद भागे, पीछे लगी थी एसटीएफ

पुलिस के अनुसार 24 फरवरी को प्रयागराज के सुलेम सराय में जीटी रोड पर अधिवक्ता उमेश पाल और दो सरकारी गनर पर अतीक अहमद के बेटे असद, गुलाम, साबिर, अरमान और विजय चौधरी उर्फ उस्मान ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और गुड्डू मुस्लिम ने बम फेंके थे। उमेश पाल की हत्या के तीसरे ही दिन पुलिस ने शूटरों की कार के ड्राइवर अरबाज को नेहरू पार्क के जंगल मे मार गिराया। कुछ दिन बाद कौंधियारा इलाके में एक और शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान एसओजी के साथ एनकाउंटर में मारा गया। विजय चौधरी उर्फ उस्मान ने ही उमेश पाल को पहली गोली मारी थी। वारदात के बाद असद सहित पांच अभियुक्तों पर पांच पांच लाख का इनाम घोषित किया गया था। बताया गया है कि आरोपियों ने 15 दिन तक दिल्ली में पनाह ली और मौका देख कर भाग निकले। इस बीच दिल्ली में पकड़े गए असलहा तस्कर और ड्राइवर से मिले सुराग के आधार पर डिप्टी एसपी नवेंदु कुमार की टीम दोनों के पीछे लग गई। दिल्ली से भागने के बाद असद और गुलाम यूपी बॉर्डर के पास एमपी में थे। वहीं से एसटीएफ ने दोनों का पीछा किया और झांसी में मुठभेड़ में दोनों मार गिराया।
सीएम योगी ने की एसटीएफ की सराहना~
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने एनकाउंटर की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए यूपी एसटीएफ की सराहना की। वहीं इस एनकाउंटर के बाद कानून व्यवस्था को लेकर बैठक बुलाई गई है। इस पूरे मामले मुख्यमंत्री के सामने रिपोर्ट रखी गई है। वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा; हमारा संकल्प है कि हम उत्तर प्रदेश से गुंडे माफिया और अपराधियों को खत्म करेंगे। कोई भी ऐसा अपराधी प्रदेश में खुला नहीं घूमेगा। कानून के माध्यम से सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है। उत्तर प्रदेश में कोई भी अपराधी अपराध करके बच नहीं पाएगा।
Leave a comment