newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

रौंगटे खड़े कर देने वाला वायरल वीडियो बयां कर रहा खौफनाक दास्तान

यूपी के शाहजहांपुर में दिल दहला देने वाली वारदात

व्यापारी नेता और ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर की पीट-पीटकर हत्या

लखनऊ। यूपी के शाहजहांपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक के पिता की तहरीर पर थाना सदर बाजार पुलिस ने व्यापारी नेता और ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक समेत सात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करते हुए छह लोगों को हिरासत में लिया है। घटना के संबंध में वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मैनेजर को बांधकर डंडे, रॉड से पीटा जा रहा है।

मृतक मैनेजर शिवम जौहरी का फाइल फोटो

चौक कोतवाली इलाके के मोहल्ला अजीजगंज निवासी अधीश जौहरी का बेटा शिवम जौहरी उर्फ अंशुल (32 वर्ष) सूरी ट्रांसपोर्ट में सात साल से मैनेजर था। अधीश जौहरी ने बताया कि मंगलवार शाम को ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी बलराम ने उन्हें सूचना दी कि शिवम राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती है, उसे करंट लगा है। परिवार वालों के साथ वहां पहुंचे तो मोर्चरी में शव रखा मिला। शिवम के सिर के साथ ही शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे।

वायरल वीडियो का शॉट

मंगलवार को कन्हैया हौजरी का सामान ट्रांसपोर्ट के लिए शिवम के पास आया था। कन्हैया ने उसका कुछ सामान चोरी होने का आरोप लगाया। पुलिस को रिपोर्ट करने के बजाय बंकिम सूरी और कन्हैया ने शिवम को बंधक बनाया और चोरी का आरोप कबूलवाने के लिए खंभे से बांधकर इतना पिटवाया कि उसकी मौत हो गई।

व्यापारी नेता समेत छह पुलिस की हिरासत में ~
पिता अधीश जौहरी ने रात में ही कन्हैया हौजरी के मालिक एवं व्यापारी नेता नीरज गुप्ता और ट्रांसपोर्टर बंकिम सूरी समेत सात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। बुधवार दोपहर पुलिस ने व्यापारी नेता नीरज गुप्ता, ट्रांसपोर्टर बंकिम सूरी, कुनाल अरोरा, शिवम गुप्ता, नीरज गुप्ता के एकाउंटेंट, केशव व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।

ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर की मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले में जांच की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। ~एसपी एस. आनंद 

वायरल वीडियो में दिख रही खौफनाक कारस्तानी

वायरल वीडियो का शॉट

इस घटना के संबंध में बुधवार को वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शिवम एक खंभे से बंधा हुआ है और दर्द से छटपटा रहा है, जबकि एक व्यक्ति बार-बार रॉड से उस पर वार कर रहा है। वहां पर कई लोग हैं। बिल्कुल मरणासन्न हालत में होने के बाद भी एक युवक शिवम के शरीर व सिर पर सरिया मार रहा है। इस बीच कई कर्मचारी रोकने की बात भी कर रहे हैं।

कई कर्मचारियों ने भी किया अपने साथ हुई ज्यादती का खुलासा

दूसरी ओर वीडियो वायरल होने और कंपनी के मालिकों पर केस दर्ज होने के बाद सामने आए कई कर्मचारियों ने भी अपने साथ हुई ज्यादती का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उस जगह पर वे लोग भी मौजूद थे। कपड़े चोरी करने के शक में उन्हें भी पीटा गया। पीड़ित रामनिवास के अनुसार “ट्रांसपोर्ट मालिक सूरी के मौसेरे भाई आदि ने हम पांच लोगों को कन्हैया हौजरी वाले के घर में छत पर ले जाकर बांध दिया। शिवम को अलग खंभे से बांधा। वहां पर खड़े कई लोग वीडियो बनवा रहे थे। एक सादा कागज देकर बोला कि इसमें लिखो कि यहां पर काम करते हैं, इस जगह से हम लोगों ने चोरी की है।

स्वीमिंग पूल के ऊपर लटकाया और पानी में छोड़ा करंट

पीड़ित कर्मचारी

एक अन्य कर्मचारी रघुवीर ने बताया, “कन्हैया हौजरी वालों ने हम सभी लोगों को कोड़ों और डंडों से पीटा। स्वीमिंग पूल के ऊपर लटकाया और पानी में करंट छोड़ दिया। पांच मंजिल पर चेन से लटका कर मारा। वहीं खड़े ट्रांसपोर्ट मालिक बंकिम सूरी मना करने की जगह कह रहे थे कि हमें कोई मतलब नहीं, मारो। शिवम को पीट-पीटकर मार डाला और बोले कि अगर गवाही दी तो घर वालों को तुम्हारी लाश भी नहीं मिलेगी।”

चार~पांच डंडे टूट गए, फिर भी नहीं पसीजे

एक अन्य पीड़ित राहुल के अनुसार, “ट्रांसपोर्ट मालिक बंकिम सूरी ने कन्हैया हौजरी के यहां हम लोगों को भेजा था। हमसे कागज पर लिखवाया गया कि सभी ने चोरी की है। कागज पर पांच लोगों का नाम लिखा था। लिखने से मना करने पर धमकाया गया। डर की वजह से हम सभी ने प्रार्थना पत्र लिखा और साइन कर दिए। वो लोग हमें पीटने के लिए खींच रहे थे। वहां बैठे ट्रांसपोर्ट मालिक बंकिम सूरी से कहा कि भईया ये लोग खींच रहे हैं, बचा लो। सबसे पहले रघुवीर और संजू को मारा, उसके बाद रामनिवास को मारा। उन्हें इतना मारा कि चार से पांच डंडे टूट गए।”

Posted in , ,

Leave a comment