newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

दलितों और मुसलमानों को साधने के लिए नई रणनीति पर काम कर रही हैं बसपा सुप्रीमो

प्रयागराज: अतीक की पत्नी नहीं, अब चुनाव लड़ेंगे जगन्नाथ पाल!

लखनऊ। विधानसभा चुनाव में बहुत खराब प्रदर्शन के बाद खासतौर पर सतर्क बहुजन समाज पार्टी किसी भी तरह इस बार अपने खोए हुए जनाधार को हासिल करने की कोशिश में है। इसे लेकर पार्टी प्रमुख मायावती दलितों और मुसलमानों को साधने के लिए नई रणनीति के तहत काम कर रही हैं। इसी कड़ी में बीएसपी ने प्रयागराज में मेयर पद के लिए अपने प्रत्याशी का नाम तय कर दिया है?

पाल बिरादरी से टिकट की तैयारी?~
प्रयागराज में पाल बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले पार्टी के पुराने नेता को मेयर का टिकट देने की तैयारी है? सूत्रों का दावा है कि मायावती ने जगन्नाथ पाल का नाम तय किया है। पार्टी के पुराने नेता जगन्नाथ पाल अपनी बिरादरी में खासा प्रभाव रखते हैं। बीएसपी ने पहले माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को मेयर का उम्मीदवार बनाया था। उमेश पाल शूटआउट केस में नामजद होने के बाद शाइस्ता परवीन का टिकट काट दिया गया, हालांकि वह अभी पार्टी में ही बताई जाती हैं।

दलित, पाल और मुस्लिम समीकरण के सहारे बीजेपी को टक्कर देने की कोशिश

उमेश पाल की हत्या के बाद बहुजन समाज पार्टी पाल बिरादरी को अपने साथ लाने की कोशिश में है। जगन्नाथ पाल का नाम औपचारिक तौर पर रविवार सुबह तक घोषित हो सकता है। बसपा दलित, पाल और मुस्लिम समीकरण के सहारे बीजेपी को टक्कर देने की कोशिश में है। जगन्नाथ पाल एक कॉलेज के संचालक हैं। राजनैतिक जानकारों के मुताबिक मायावती पीड़ित और आरोपी दोनों पक्षों के साथ खड़ा होने का दांव चल सकती हैं।

Posted in

Leave a comment