newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

हरिद्वार और रुड़की में विजिलेंस टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई

विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए दरोगा और चकबंदी पेशकार को किया गिरफ्तार

देहरादून। विजिलेंस ने हरिद्वार और रुड़की में कार्रवाई करते हुए एक दरोगा और चकबंदी विभाग के पेशकार को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। दरोगा को 20 हजार और पेशकार को आठ हजार रुपये घूस लेते पकड़ा गया। विजिलेंस टीम दरोगा को गिरफ्तार कर देहरादून ले गई। जबकि, पेशकार से पूछताछ जारी है।

गांव बहादुरपुर जट पथरी के इकरार ने हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली के दरोगा की घूस मांगने की शिकायत विजिलेंस से की थी। कहा कि उसने कोर्ट के आदेश पर मोहम्मद शहजाद, अजीत कुमार और इखलाक निवासीगण गांव बहादरपुर जट के खिलाफ दस लाख रुपए की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया कि मुकदमे की जांच कर रहे एसआई इंद्रजीत सिंह राणा ने 41 सीआरपीसी का नोटिस देने के नाम पर इकरार से बीस हजार रुपए की रकम मांगी। इस पर जाल बिछा कर विजिलेंस ने कोतवाली की बैरक में घूस लेते रंगे हाथ एसआई इंद्रजीत सिंह राणा को गिरफ्तार कर लिया।

उधर, विजिलेंस टीम ने रुड़की में चकबंदी विभाग के सीओ के पेशकार राजेंद्र चौहान को एक किसान से आठ हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि, पेशकार ने एक किसान से उसका काम करने की एवज में यह रकम घूस में मांगी थी। विजिलेंस टीम उससे पूछताछ कर उसके अन्य ठिकानों के बारे में भी जानकारी हासिल कर रही है।

Posted in , , ,

Leave a comment