इतना आसान भी नहीं पार करना चुनावी वैतरणी
सपा प्रत्याशी की चरण वंदना में जुटा एक कथित बड़ा नेता?
अनुशासित कही जाने वाली बीजेपी में मचा हुआ है घमासान
बिजनौर। अनुशासित कही जाने वाली बीजेपी में घमासान मचा हुआ है। टिकट हासिल करने की चाह में मन मसोस कर बैठने वालों ने पहले तो खुले तौर पर बगावत की, लेकिन अब ऊपरी दबाव में अंदुरूनी घात लगाए बैठे हैं? वहीं कई बड़े नेता एक अन्य प्रत्याशी की चरण वंदना में जुटे हुए हैं? ऐसे में डा. बीरबल सिंह की पत्नी और भारतीय जनता पार्टी से बिजनौर नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी इन्दिरा सिंह के लिए चुनावी वैतरणी पार करना इतना आसान भी नहीं रह गया है।

घमासान की शुरुआत दो वरिष्ठ नेताओं के इस्तीफे से हुई। दरअसल भाजपा की पश्चिमी क्षेत्र की क्षेत्रीय मंत्री हरजिंदर कौर और भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष नीरज शर्मा ने पालिका अध्यक्ष का टिकट न मिलने पर पार्टी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। हरजिंदर कौर अपने लिए और नीरज शर्मा अपनी पत्नी के लिए टिकट मांग रहे थे। इस बीच हाई कमान से टिकट हासिल करने के बाद बिजनौर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी इंदिरा देवी ने नामांकन करा दिया। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इन बगावतियों को मना लिया गया है।

वहीं सभासद पद के लिए टिकट न मिलने पर पार्टी के ही उम्मीदवारों के सामने एकतरफा दर्जन से अधिक महत्वाकांक्षी ने नामांकन करा दिया। जानकारी मिलने पर पार्टी नेता; निर्दलीय के तौर पर उतरे ऐसे उम्मीदवारों के मान मनौव्वल में जुट गए। अंततः भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि द्वारा इन सभी को मनाने का दावा भी किया जा रहा है।
बीजेपी से ब्राह्मण है नाराज!
इधर सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा एड. ने कहा कि जिले की किसी भी सीट पर ब्राह्मण उम्मीदवार को प्रत्याशी न बनाए जाने पर भाजपा के प्रति काफी असंतोष है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही ब्राह्मण समाज इस विषय को लेकर कड़ा निर्णय ले सकता है। एक बयान में अनिल शर्मा एड. ने कहा कि ब्राह्मण समाज हमेशा भाजपा की मजबूती में अपना अहम योगदान देता आता है। कोई भी चुनाव हो, उसकी भूमिका आगे रहती है। लोकसभा, विधानसभा तथा अन्य चुनावों में भाजपा के पक्ष में ही एकतरफा वोट डालता है। किंतु निकाय सीट में हमेशा टिकट मांगता है, उसे टिकट नहीं दिया जाता है। इस बार बिजनौर सीट पर ब्राह्मण समाज की महिला प्रत्याशी की मजबूत दावेदारी थी। इसके बाद भी वहां टिकट नहीं दिया गया। ऐसे में जिले भर का ब्राह्मण वर्ग नाराज है। श्री शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही इस संबंध में ठोस कदम उठाने के लिए निर्णय लिया जाएगा।
Leave a comment