जंगल से भटक कर बस्ती में घुस आया बारहसिंघे का बच्चा
बिजनौर। सोमवार की सुबह स्योहारा के मोहल्ला मिलकियांन में जंगल से भटक कर बस्ती में घुस आए एक बारहसिंघे के बच्चे को कुत्तों ने घेर लिया।

उसकी जान बचाने के लिए नगर पालिका कर्मचारी मोहम्मद शान आगे आए। उन्होंने पशु प्रेमी और इंसानियत का पैगाम देते हुए किसी तरह उस बेजुबान को खूंखार कुत्तों से बचाकर अपने घर पनाह दी। साथ ही उसकी सेवा करने के बाद वन विभाग को सूचना दी। इसके बाद अनिल कुमार व अन्य वन कर्मियों ने बारहसिंघे के बच्चे को ले जाकर जंगल में सकुशल छोड़ दिया।
Leave a comment