newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर सीट पर स्वाति वीरा महाजन के अलावा सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त

इंदिरा सिंह ने स्वाति वीरा को दी 4,282 मतों से शिकस्त

बिजनौर। नगर पालिका परिषद बिजनौर के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की इंदिरा सिंह ने 4,282 मतों से जीत हासिल की है। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी की स्वाति वीरा महाजन को शिकस्त दी। बीजेपी की इंदिरा सिंह को 25190 जबकि समाजवादी पार्टी की स्वाति वीरा महाजन को 20908 मत हासिल हुए। स्वाति वीरा महाजन को छोड़कर सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है।

बिजनौर नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को प्राप्त कुल मत

बीजेपी- इंदिरा सिंह- 25190

समाजवादी- स्वाति वीरा- 20908

आरएलडी- रुखसाना परवीन- 7906

बीएसपी- नाजिया सुल्तान- 4268

AIMIM- शमा परवीन- 1039

कांग्रेस- एकता रानी- 999

निर्दलीय- फरजाना परवीन- 861

निर्दलीय- नरगिस जहां- 859

निर्दलीय- पवन- 652

निर्दलीय- सारिका वर्मा- 566

आप- ममता अग्रवाल- 214

निर्दलीय- शबाना परवीन- 202

सुभाष पार्टी- अर्चना चौधरी- 95

निर्दलीय- शहनाज बानो- 63

निर्दलीय- मंजू लता- 53

भाजपा की इंदिरा सिंह को 4,282 मतों से जीत हासिल

स्वाति वीरा महाजन को छोड़कर सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त

Posted in

Leave a comment