जिला पंचायत सदस्य अतरसिंह पाल ने समाज के लोगों के साथ दी विजयश्री की बधाई
जल्द ही नगर उरई में बनेगा अहिल्याबाई चौराहा-विजय चौधरी
उरई (जालौन)। बहुजन समाज पार्टी से नवनिर्वाचित उरई नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गिरजा चौधरी के सुपुत्र एवं प्रतिनिधि तथा पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय चौधरी से जिला पंचायत सदस्य अतर सिंह पाल ने समाज के साथियों सहित मुलाकात कर जीत की बधाई दी।

पाल समाज के प्रतिनिधि मंडल ने उरई नगर के चौराहे पर लोक माता अहिल्या बाई की प्रतिमा लगाने की मांग की। इस पर विजय चौधरी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही चौराहे का नाम अहिल्या बाई होलकर रखने के साथ ही स्टेचू लगाई जाएगी। अतर सिंह पाल ने पूर्व अध्यक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि जिन नेताओं ने मंच के माध्यम से वादा किया था कि लोकमाता अहिल्या बाई की प्रतिमा कालपी रोड या चुर्खी रोड चौराहे पर लगाएंगे, पांच साल बीत जाने के बाद भी कार्य नहीं करा सके। जिन्होंने झूठे वादे किए थे, ऐसे लोगों को पाल समाज ने सबक सिखाने का कार्य किया। विजय चौधरी के आश्वासन पर पाल समाज में खुशी की लहर है। इस मौके पर प्रमुख रूप से जलील भाई मुम्बई, देवनारायण पाल पूर्व सभासद प्रत्याशी, सुरेश पाल प्रधान, सुनील पाल बघौरा, पूरन पाल, श्रीपाल सिंह पाल, विनोद कुमार, सुदामा नेता सहित काफी संख्या में लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय चौधरी को फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं दी।
Like & share
Leave a comment