बागेश्वर धाम पर बन रही है फिल्म
बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित भगवान बाला जी यानी हनुमान जी का एक प्रसिद्ध मंदिर है। इस धाम की विशेषता यह है कि यहां भक्त एवं श्रद्धालु अपनी अर्जी लेकर आते हैं और मंदिर के महाराज “श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री” द्वारा टोकन के माध्यम से समस्याओं का निराकरण किया जाता है।

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री लगातार चर्चा में बने हुए हैं। कभी सभा में जुटने वाली भीड़ को लेकर तो कभी अपने बयानों को लेकर वे चर्चा में बने रहते हैं। वर्तमान में मध्य प्रदेश स्थित छतरपुर के बागेश्वर धाम पर फिल्म भी बनने जा रही है। इस फिल्म को मेकर अभय प्रताप सिंह बना रहे हैं। कुछ दिन पहले ही भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे धीरेंद्र शास्त्री के सामने एक गीत गाती दिखाई दे रही हैं।

आपको बता दें कि नॉस्ट्रम एंटरटेनमेंट हब के बैनर तले ‘द बागेश्वर सरकार’ नामक फिल्म को बनाया जाएगा। इस फिल्म को विनोद तिवारी निर्देशित करेंगे। यह फिल्म हिंदी के अलावा अन्य कई भाषाओं में रिलीज की जायेगी। बता दें कि इससे पहले विनोद तिवारी ने लव जिहाद मुद्दे पर ‘द कन्वर्जन’ फिल्म को बनाया था। इस फिल्म में विंध्या तिवारी, प्रतीक शुक्ला, रवि भाटिया आदि ने अभिनय किया था। अब बाबा बागेश्वर के ऊपर बनने वाली फिल्म में उनके संघर्ष से लेकर सफलता तक की स्टोरी को दिखाया जाएगा। इस फिल्म के निर्देशक ने ‘द बागेश्वर सरकार’ बनाने के अपने उद्देश्य के बारे में बताया कि दुनिया भर में बागेश्वर सरकार की लोकप्रियता तथा उनके प्रेम को देखकर उनके ऊपर फिल्म बनाने का निर्णय लिया है। यह फिल्म पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के जीवन पर आधारित होगी यानी यह एक बायोपिक होगी। पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री दुनियाभर के लोगों को सनातन धर्म से जोड़ रहे हैं, यह ख़ुशी की बात है।
Leave a comment