newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

ओएलएक्स और कुरियर कंपनी के नाम पर हुआ खेल

साइबर अपराधियों ने पिछले तीन दिन में एक वकील और एक डांस टीचर को करीब 12 लाख रुपए का चूना लगा दिया। दोनों ही मामलों में सीआईडी साइबर क्राइम ब्रांच ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

साइबर अपराधियों ने वकील और डांस टीचर को लगाया 12 लाख का चूना

रांची। झारखंड में साइबर अपराधियों ने पिछले तीन दिन में एक वकील और एक डांस टीचर को करीब 12 लाख रुपए का चूना लगा दिया। दोनों ही मामलों में सीआईडी साइबर क्राइम ब्रांच ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वकील के अकाउंट से उड़ाए ₹9.64 लाख

राजधानी रांची सिविल कोर्ट के वकील विनय कुमार ने सीआईडी साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। बताया कि 21 जून को उनके बेटे प्रतीक आनंद के दोस्त शुभांग मिश्रा ने ओएलएक्स पर अपनी पुरानी किताब बेचने के लिए विज्ञापन डाला था। कंपनी की तरफ से किताब खरीदने की बात कही गई और उसके भुगतान के लिए शुभांग से बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर मांगा। शुभांग के पास अकाउंट नहीं होने पर उसने प्रतीक का नंबर दे दिया। इसके बाद साइबर अपराधियों ने एक अनजान नंबर से प्रतीक को फोन कर किताब के पैसे भेजने के लिए एक क्यूआर कोड भेजा। प्रतीक ने क्यूआर कोड को स्कैन कर दिया। थोड़ी ही देर बाद प्रतीक के खाते से 9.64 लाख गायब हो गए। पीड़ित के अनुसार उसने मेडिकल की पढ़ाई के लिए यह रकम अपने अकाउंट में रखी थी।

डांस टीचर को लगाया ढ़ाई लाख का चूना

दूसरी तरफ रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र निवासी डांस टीचर अशोक कुमार के खाते से साइबर अपराधियों ने ढ़ाई लाख रुपए उड़ा लिए। डांस टीचर अशोक कुमार ने अपनी शिकायत में लिखा कि उन्होंने एक कुरियर मंगवाया था, कुरियर समय पर नहीं पहुंचने की वजह से उन्होंने कंपनी की वेबसाइट से एक नंबर निकाल कर फोन किया था और वह साइबर अपराधियों के जाल में फंस गए। हालांकि साइबर अपराधियों द्वारा धन निकासी की जानकारी मिलते ही डांस टीचर ने तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दे दी। इस वजह से आनन-फानन में साइबर अपराधियों का खाता फ्रीज कर दिया गया। साइबर अपराधी खाते से मात्र 5 हजार रुपए ही निकाल पाए थे। डांस टीचर का बाकी पैसा रिकवर करने की कोशिश पुलिस कर रही है।

Posted in , ,

Leave a comment