newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मंदिर से जुड़ा हुआ है भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणी का इतिहास

गंगा में न समा जाए माता अंबिका का गलखा मंदिर

~मुकेश कुमार

मंडावर (बिजनौर)। महाभारत कालीन अंबिका माता के गलखा मंदिर का अस्तित्व खतरे में दिखाई दे रहा है। गंगा दिन प्रतिदिन कटान करती हुई मंदिर की ओर बढ़ रही है। मंदिर से भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणी का इतिहास जुड़ा हुआ है। आसपास के गांव के लोग बढ़ते कटान को देखकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं। किसानों की बहुत सी जमीन भी गंगा नदी में समाती दिखाई दे रही है।

पिछले कई दिनों से कटान करती हुई गंगा की धारा माता अंबिका के गलखा मंदिर की ओर बढ़ रही है, जिसके चलते मंदिर को खतरा बढ़ने लगा है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्रशासन से गंगा द्वारा किए जा रहे कटान को रुकवाने की व्यवस्था करने की मांग की है। बताया गया है कि एक सप्ताह पूर्व गंगा का जलस्तर बढ़ने पर उप जिलाधिकारी ने टीम के साथ गंगा से हो रहे खेतों के कटान का निरीक्षण कर अधिकारियों को जल्द ही रोकने की बात कही थी। बाद में सिंचाई विभाग द्वारा गंगा किनारे लकड़ी की झाड़ियां लगाकर खेतों में हो रहे कटान को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वह गंगा की तेज धार में बह गई। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्दी ही कटान रोकने की व्यवस्था नहीं की गई तो जल्द ही गंगा मंदिर तक पहुंच जाएगी।

Posted in ,

Leave a comment