प्राकृतिक चिकित्सा शिविर योग केंद्र शिव मंदिर देव लोक कॉलोनी पर हुआ आयोजन
इसी प्रकार बिना दवाई के रोगियों का उपचार करते रहें: समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर सिंह
शिविर में नि:शुल्क हुईं 40 प्रकार की जांच

बिजनौर। योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा संस्थान साकेत कॉलोनी सिविल लाइंस सेकंड, शिव मंदिर देव लोक कॉलोनी पर प्राकृतिक शिविर का आयोजन हुआ। इस अवसर पर रोगियों की 40 प्रकार की जांचों का परीक्षण नि:शुल्क किया गया।

इस दौरान प्राकृतिक उपचार के द्वारा मिट्टी चिकित्सा, एक्यूप्रेशर चिकित्सा, मसाज चिकित्सा, आहार परिवर्तन के माध्यम से 55 रोगियों की समस्याओं का निदान किया गया। शिविर का उद्घाटन मंदिर के प्रबंधक एवं संरक्षक देवेंद्र चौहान एवं समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर सिंह ने किया। ट्रस्ट की ओर से उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया। समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर सिंह ने कहा इसी प्रकार बिना दवाई के रोगियों का उपचार करते रहें। देवेंद्र चौहान ने आश्वस्त किया कि संगठन का जो भी खर्च होगा तथा जो जांच की मशीनें आएंगी वह स्वयं खर्च उठाएंगे। उन्होंने संगठन को बॉडी एनालाइजर एवं कंप्यूटर भेंट किया। इस अवसर पर डॉ. नरेंद्र सिंह, इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन के जिला अध्यक्ष ओपी शर्मा, उपाध्यक्ष रामनाथ सिंह, बीआईटी कॉलेज बिजनौर के डॉक्टर रवि कुमार ने रोगियों का परीक्षण किया तथा उपचार किया।
Leave a comment