मामा के घर आया हुआ था पीड़ित युवक, आरोपी को बिजली विभाग ने नौकरी से निकाला
मौके पर पहुंचे डीआईजी, गांव में भारी पुलिस बल तैनात
दबंग लाइनमैन ने दलित युवक को पीटा, फिर चप्पल पर थूककर चटवाया
एक दबंग संविदा लाइनमैन ने दलित युवक को न सिर्फ पीटा बल्कि थूककर अपनी चप्पल भी चटवाई। इतने से मन नहीं भरा तो उसकी खूब बेइज्जती की। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में दलित युवक को पीटने और थूक कर चप्पल चटवाने के आरोपी संविदाकर्मी लाइनमैन तेजबली सिंह पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एससी/एसटी एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं बिजली विभाग ने उसे नौकरी से निकाल दिया है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। शाहगंज के बालडीह गांव में सपा के प्रतिनिधिमंडल के अलावा डीआईजी आरपी सिंह भी पीड़ित के घर पहुंचे। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।
नाराज लाइनमैन ने चप्पल पर थूक कर चटवाया

पीड़ित युवक राजेन्द्र चमार पुत्र श्रीराम के अनुसार वह ग्राम बहुआर थाना राबर्टसगंज का निवासी है और अनुसूचित जाति का है। 06 जुलाई को अपने मामा नन्दू पुत्र दुलारे निवासी बालडीह थाना शाहगंज के घर आया हुआ था। मामा के घर की बिजली खराब थी, मैं शाम 4 बजे घर के अन्दर और बाहर फाल्ट चेक कर रहा था। इसी बीच शाहगंज पावर हाउस पर नियुक्त संविदा कर्मचारी तेजबली सिंह पटेल पुत्र रामधनी सिंह निवासी ओड़हथा थाना शाहगंज आकर मुझे अकारण गाली देने लगे। इतना ही नहीं जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की और अपने चप्पल पर थूक कर चटवाया। कान पकड़कर उठक बैठक भी लगवाई। पिटाई से अंदरुनी चोटें भी आई हैं। आसपास के लोग बीच बचाव में आए तो वह छोड़कर भाग गया।
सीओ घोरावल अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित युवक को बिजली ठीक करता देख कर आरोपी तेजबली सिंह इतना नाराज हुआ कि, उसने अपनी चप्पल पर थूक कर युवक से चटवाया। संविदा लाइनमैन के इस घृणित कृत्य पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
अखिलेश यादव व संजय सिंह ने साधा निशाना

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘सोनभद्र की घटना, मप्र के सीधी से कम नहीं है। ऐसे दोषियों को देखकर बुलडोजर क्यों पंक्चर हो जाता है। देखते हैं इस पीड़ित की चरण वंदना का नाटक कब खेला जाता है। भाजपाई दलित उत्पीड़न का इतिहास रच रहे हैं।’
सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ‘ये यूपी का सोनभद्र है। एक दलित युवक से एक हैवान अपनी चप्पल चटवा रहा है। तुम्हारे राज में दलितों को इंसान नहीं माना जाता, तुम समान नागरिक संहिता की बात कैसे करते हो भाजपाईयों।’
YouTube पर “We can help you to plan your career.” देखें …https://youtu.be/P_kkSRK5TTY
Leave a comment