भारी बारिश में जमीन से उखड़ा पौराणिक पीपल
गुरु द्रोणाचार्य आश्रम में खड़ा सैकड़ों साल पुराना पेड़ धराशायी
पीपल के पेड़ की चपेट में आकर शनिदेव मंदिर भी हुआ ध्वस्त
बिजनौर। लगातार हो रही बारिश के चलते चाँदपुर स्थित गुरु द्रोणाचार्य आश्रम में खड़ा सैकड़ों साल पुराना पीपल का पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर पड़ा। पेड़ की चपेट में आकर शनिदेव मंदिर भी ध्वस्त हो गया। पास से गुजर रही बिजली लाइन के पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि हादसे के वक्त किसी के वहां नहीं होने से किसी की जान की हानि नहीं हुई।

पुरातत्व सर्वेक्षण में चांदपुर क्षेत्र स्थित गांव सैंद्वार में गुरु द्रोणाचार्य का आश्रम होने की पुष्टि हुई थी। यहां गुरु द्रोणाचार्य ने कौरव और पांडवों को शिक्षा-दीक्षा दी थी। आश्रम में ग्राम देवता, चामुंडा देवी, काली देवी सहित कई छोटे मंदिर है। यहां एक विशालकाय पुराना पीपल का पेड़ था। बुजुर्ग ग्रामीणों के अनुसार यह पेड़ सैकड़ों साल पुराना था। पिछले करीब पंद्रह दिन से हो रही बारिश के चलते सोमवार-मंगलवार रात यह पेड़ जड़ से उखड़कर गिर पड़ा। दो साल पहले शनिदेव मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया था। पेड़ ने शनिदेव मंदिर को अपनी चपेट में ले लिया। पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के पोल भी पेड़ की चपेट में आ गए। शनिदेव मंदिर स्थित प्राचीन पेड़ के गिरने के बाद ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा चल रही है। मंगलवार को पेड़ के गिरने की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। (भुवन राजपूत)

नजीबाबाद। भारी बारिश व तेज हवा चलने से मजार पर खड़ा एक बहुत पुराना पीपल का पेड़ अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। पेड़ पास के एक मकान पर जा गिरा। आवाज सुनकर परिवार ने मकान से निकलकर जान बचाई।

मंगलवार की सुबह तड़के नगर के मोहल्ला जाब्तागंज के फाटक नम्बर 3 पर स्थित एक मजार पर खड़ा बहुत पुराना पीपल का पेड़ अचानक भरभरा कर गिर गया। पेड़ पास में रहने वाले इरफान के मकान पर जा गिरा। पेड़ की आवाज सुनकर इरफान के परिवार ने मकान से निकलते हुए भाग कर अपनी जान बचाई। पेड़ गिरने से इरफान का काफी नुकसान हुआ है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि पेड़ की उम्र लगभग 100 साल है। जड़ भी काफी मजबूत थी, लेकिन तेज आंधी तूफान और भारी बारिश के कारण अचानक गिर गया, गनीमत रही कि जान का कोई नुकसान नही हुआ है। एक तरह से बड़ा हादसा टल गया। उधर पेड़ को देखने के लिए मोहल्लेवासियों को भीड़ उमड़ पड़ी।
Leave a comment