newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

5 हजार करोड़ रुपए की रकम लौटाने की तैयारी

प्रोसेस में Agent का नहीं कोई रोल, रिफंड पोर्टल में निवेशक खुद कर सकेंगे Apply,

सहारा के निवेशकों को डेढ़ माह में वापस मिल जाएगा पैसा

नई दिल्ली। सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल के जरिए अपनी डिपॉजिट की गई राशि निवेशक आसानी से वापस पा सकेंगे। इसके लिए उन्हें घर बैठे ही मोबाइल या लैपटॉप के जरिए आवेदन देना होगा। आवेदन देने के बाद 45 दिन में आपके पैसे रिफंड होकर एकाउंट में पहुंच जाएंगे।

सहारा इंडिया के निवेशकों को अपने निवेश का रिफंड मिलने में एक दशक से भी ज्यादा समय बीत रहा है। अब सरकार ने इन निवेशकों के पैसे वापस करने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया। इसके जरिए निवेशक आसानी से अपना जमा पैसा वापस निकाल सकेंगे। खास बात यह है कि इस प्रोसेस के लिए किसी एजेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पहले 10 हजार तक होगा रिफंड

सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल के जरिए करीब 4 करोड़ निवेशकों को पैसा वापस मिलना है, जिनके निवेश की मैच्योरिटी हो चुकी है। हालांकि सरकार ने रिफंड होने वाले पैसों पर 10 हजार रुपए की सीमा निर्धारित की है। यानि पहले चरण में उन निवेशकों की जमा राशि लौटाई जाएगी, जिनका निवेश 10 हजार रुपए है। जिन निवेशकों का निवेश 10 हजार से ज्यादा का है, तो उन्हें उनके कुल निवेश में से भी 10 हजार रुपए तक ही लौटाए जाएंगे। इस तरह से करीब 5 हजार करोड़ रुपए की रकम लौटाने की तैयारी की गई है।

वैरीफिकेशन होगा 30 दिन में

सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए निवेशकों को 45 दिन में पैसे वापस करने का दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सहारा ग्रुप की समितियां निवेशक के दस्तावेजों का वैरीफिकेशन 30 दिनों में पूरा करेंगी, जिसके बाद पैसा रिफंड होगा। पोर्टल के जरिए जिन निवेशकों को आवेदन देने में समस्या आती है तो उन्हें इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नजदीकी सीएससी सेंटर जाना पडे़गा।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में सहारा-सेबी रिफंड खाते से 5,000 करोड़ रुपए सहकारी समितियों के केंद्रीय पंजीयक (CRCS) को ट्रांसफर करने का आदेश दिया था। जिसके बाद सरकार ने 29 मार्च 2023 को कहा था कि चारों सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों का पैसा 9 महीने के भीतर लौटा दिया जाएगा। चार सहकारी समितियों- सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में लगभग 2.5 करोड़ लोगों के 30,000 रुपये तक जमा हैं।

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्‍च करते हुए कहा कि पहले चरण में 5,000 करोड़ रुपए डिपॉजिटर्स को वापस करने के बाद सरकार सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर ज्यादा धनराशि जारी करने का अनुरोध करेगी। जिससे ऐसे निवेशकों जिन्होंने ज्यादा रकम डिपॉजिट किया हुआ है, उन्हें उनका पूरा पैसा रिफंड किया जा सके। अमित शाह ने बताया कि पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सेवा केंद्र होंगे जो डिपॉजिटर्स की मदद करेंगे।

Posted in ,

Leave a comment