newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मगरमच्छ को देख चीख पड़ी महिला, चारपाई से उठकर बचाई जान, ग्रामीणों ने हिम्मत से किया ये काम

घर के बरामदे में मगरमच्छ को टहलता देख कर उड़े होश

बिजनौर। नांगलसोती के गांव हरचंदपुर में तालाब से निकलकर मगरमच्छ एक घर में घुस गया। जैसे ही वह चारपाई तक पहुंचा तो उसे देखकर महिला की चीख निकल गई। उसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। वहीं, घर में मगरमच्छ होने से परिवार में हड़कंप मच गया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मगरमच्छ को तालाब की ओर खदेड़ा।

नांगलसोती के गांव हरचंदपुर में आबादी के निकट एक तालाब है। गुरुवार की रात्रि लगभग 12 बजे सात फीट लंबा मगरमच्छ जसराम सिंह के घर में घुस गया। मगरमच्छ जिस चारपाई के पास पहुंचा, उस पर जसराम की पुत्रवधू सो रही थी। चारपाई के पास कुछ आहट होने पर महिला नींद से जागी। उसने चारपाई के पास मगरमच्छ को देखा तो उसके होश उड़ गए। उसने भागकर अपनी जान बचाई। परिवार में हड़कंप मच गया। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार और आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने मगरमच्छ को लाठी-डंडों से बामुश्किल तालाब की ओर खदेड़ा।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से तालाब में एक मगरमच्छ रह रहा है। कई बार मगरमच्छ आबादी में भी आ चुका है। आरोप लगाया कि सामाजिक वानिकी विभाग को सूचना देकर मगरमच्छ को पकड़वाने की मांग की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Posted in ,

Leave a comment