नदी से बहकर नाले में आया 4 फुट लंबा कछुआ
मोदीनगर। गांव बिसोखर स्थित नाले में मंगलवार देर रात लगभग चार फुट लंबा व तीन फुट चौड़ा कछुआ बहता हुआ आ गया। विशालकाय कछुआ नाले के कबाड़ में फंस गया। मौके पर एकत्र ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद कछुए को नाले से निकाला और ठेले में रखकर गोविंदपुरी चौकी ले गए। कछुए को देखने के लिए चौकी पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम कछुए को मिनी ट्रक में रखकर मोदीनगर क्षेत्रीय वन कार्यालय मुरादनगर गंगनहर पर ले गई।

मोदीनगर के गांव बिसोखर के ग्रामीणों को मंगलवार रात वहां से गुजरने वाले नाले में कुछ अजीब सा जीव दिखाई दिया। टॉर्च की रोशनी की गई तो लगभग 4 फुट लंबा व तीन फुट चौड़ा कछुआ देखकर ग्रामीण आश्चर्यचकित रह गए। नाले के समीप रहने वाले झुग्गी वासियों और ग्रामीणों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कबाड़ में फंसे कछुए को बाहर निकाला और गोविंदपुरी चौकी ले गए। ग्रामीण शाहिद और शानू ने बताया कि कछुए ने दो लोगों को काट लिया। वन दरोगा संजीव कुमार ने बताया कि कछुए की उम्र 60 के आसपास है। प्रजाति जानने के लिए वन जीव विशेषज्ञों के पास फोटो भेजे गए हैं। आमतौर पर इस प्रकार के कछुए नदी में पाए जाते हैं। इसे भी नदी में छोड़ दिया जाएगा।
Leave a comment