newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

क्रीड़ा भारती एवं आरआर पब्लिक स्कूल नूरपुर ने संयुक्त रुप से किया आयोजन

इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में डीडीपीएस बना विजेता

बिजनौर। आरआर पब्लिक स्कूल नूरपुर में जनपद स्तरीय इन्टर कालेज बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन क्रीड़ा भारती विकास खण्ड नूरपुर एवं आरआर पब्लिक स्कूल नूरपुर द्वारा संयुक्त रुप से किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि योगेन्द्र पाल सिंह योगी, अध्यक्ष क्रीड़ा भारती जनपद बिजनौर एवं विशिष्ट अतिथि प्रणय मनु गुप्ता प्रधानाचार्य द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। आयोजक सचिव संजीव डवास ने बताया कि प्रतियोगिता में 8 टीमों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्रतियोगिता के प्रथम सेमी फाइनल में डीएडीपीएस बिजनौर ने सेंट मेरिज स्कूल नजीबाबाद को 41- 26 से तथा दूसरे सेमी फाइनल में आरआर पब्लिक स्कूल नूरपुर द्वितीय को मूलचन्द एकेडमी नजीबाबाद ने 21-26 से हराया। प्रतियोगिता का फाइनल बहुत ही रोमांचक रहा, जिसमें दोनों टीम अतिरिक्त टाइम व गोल्ड बास्केट में भी बराबर रही। उसके बाद शूट आउट के द्वारा डीडीपीएस ने मूलचन्द एकेडमी को 3-2 से हराया। अधिक स्कोर के लिए पुनीत कुमार व अभिनव कुमार को भी सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक अशोक त्यागी, राजेश चौहान, भावना सिंह व अरविंद अहलावत रहे।

विजेता व उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि योगेन्द्र पाल सिंह “योगी” व विद्यालय के चेयरमैन मनुजेंद्र गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय चेयरमैन द्वारा सभी का आभार व खिलाडियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में संजीव डवास आयोजक सचिव व अध्यक्ष क्रीड़ा भारती विकास खण्ड नूरपुर, टीकम सिंह, चंचल कटारिया, विनय तितोरिया, विक्रांत त्यागी, अतुल कुमार, कपिल चौधरी, हर्ष ढिलानिया, वर्णित रवि, पुनीत कुमार, बासु, आदित्य आदि का सहयोग रहा।

Posted in ,

Leave a comment